पैन कार्ड क्या है ? और कैसे अपना पैन कार्ड बनवाएँ
पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) या स्थायी खाता संख्या दस अंकों की एक अक्षरांकीय संख्या है, जिसे आयकर विभाग द्वारा एक लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। पैन का एक उदाहरण AABPS1205E है।
पैन रखना क्यों आवश्यक है?
आयकर रिटर्न, किसी भी आयकर अधिकारी के साथ सभी पत्राचार के लिए पैन लिखना अनिवार्य है। 1 जनवरी 2005 से आयकर विभाग को देय किसी भी भुगतान के लिए चालान पर पैन लिखना अनिवार्य है ।
वित्तीय प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा समय-समय पर अधिसूचित वित्तीय लेनदेन से संबंधित सभी दस्तावेजों में भी पैन लिखना अनिवार्य है। कुछ इस तरह के लेनदेन हैं अचल संपत्ति या मोटर वाहन का क्रय और विक्रय बिक्री या होटल और रेस्तरां या किसी भी विदेशी देश की यात्रा के संबंध में रु. 25,000 /- से अधिक राशि का नकद भुगतान करने के लिए। किसी टेलीफोन या सेलुलर टेलीफोन कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भी पैन का उल्लेख करना अनिवार्य है। इसी तरह, किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में रु. 50,000 / - से अधिक समय जमा या एक बैंक में रु. 50,000 / - या उससे अधिक नकद जमा करने पर भी पैन का उल्लेख करना होता है।
वित्तीय प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा समय-समय पर अधिसूचित वित्तीय लेनदेन से संबंधित सभी दस्तावेजों में भी पैन लिखना अनिवार्य है। कुछ इस तरह के लेनदेन हैं अचल संपत्ति या मोटर वाहन का क्रय और विक्रय बिक्री या होटल और रेस्तरां या किसी भी विदेशी देश की यात्रा के संबंध में रु. 25,000 /- से अधिक राशि का नकद भुगतान करने के लिए। किसी टेलीफोन या सेलुलर टेलीफोन कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भी पैन का उल्लेख करना अनिवार्य है। इसी तरह, किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में रु. 50,000 / - से अधिक समय जमा या एक बैंक में रु. 50,000 / - या उससे अधिक नकद जमा करने पर भी पैन का उल्लेख करना होता है।
क्या एक से अधिक पैन का उपयोग किया जा सकता है?
एक से अधिक पैन प्राप्त करना या रखना कानून के खिलाफ है।
पैन के लिए कहां आवेदन करना चाहिए?
आवेदन दो प्रकार के होते है:
1) पैन आबंटन के लिए आवेदन
फार्म 49 क: - भारत से बाहर स्थित हैं, जो उन सहित भारतीय नागरिकों द्वारा भरा जाना है।
फार्म 49 कक: - विदेशी नागरिकों द्वारा भरा जाना है।
फार्म 49 कक: - विदेशी नागरिकों द्वारा भरा जाना है।
ONLINE APPLICATION---> आवेदक या तो वेबसाइट के जरिये ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं या NSDL के किसी भी TIN-FC या पैन केद्र पर पैन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
WEBSITE - https://www.tin-nsdl.com/index.php
OFFLINE APPLICATION --> अगर आप अपने नजदीकी TIN सेंटर से अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिये हुए वेब पते के माध्यम से सबसे पहले अपने नजदीकी tin सेंटर का पता लगाये
TIN या PAN सेंटर पता लगाएँ https://www.tin-nsdl.com/tin-facilities.php
सबसे पहले अपना राज्य चुने ,फिर अपना जिला का चयन करें ,अंतिम मे SUBMIT बटन पर क्लिक करें ,नीचे आपको नजदीकी पैन सेंटर का पता दिखाई देगा -
जरूरी दस्तावेज़ --
1. दो रंगीन फोटो पासपोर्ट साइज़
2 आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस एवं वोटर id
3 107 रुपए फीस
आपको तीन चीजों के लिए दस्तावेज़ की जरूरत होगी
- जन्म तिथि सत्यापन
- निवास स्थान सत्यापन
- और पहचान के लिए
अगर आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध है तो ,केवल आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से ही काम हो जाएगा ।
इतने चीजों के साथ अपने नजदीकी पैन सेंटर मे जाइए और आवेदन कीजिये ।
15 दिन या 1 महिना के अंदर पैन कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पैन सेंटर अधिकारी से संपर्क कीजिये
नोट -: किसी एजेंट या दलालो के झांसे मे न आइये और उचित दस्तावेजों के साथ खुद नजदीकी पैन सेंटर जाकर मात्र 107 रुपए मे अपना पैन कार्ड बनवाइए
जय हिन्द ।
पैन कार्ड क्या है ? और कैसे अपना पैन कार्ड बनवाएँ
Reviewed by Unknown
on
7:38:00 AM
Rating:
No comments: