Top Ad unit 728 × 90

BREAKING NEWS

recent

अर्जुन सा फोकस ,कर्ण सा अभ्यास ,न छोड़ो आश - असम मे कलेक्टर और एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) उत्तराखंड

                                      If an egg is broken by an outside force..a life ends.


 If an egg breaks from within... ILife begins.


Great things always begin from within

जीवन के इस संघर्ष मे अपने हर पल  का लुत्फ उठाते हुए आगे बढ़ चलिये प्यारे दोस्तों , इस दौड़- भाग भरी जिंदगी मे खुद का भी खयाल रखिए ,जान है तो जहान है , सदा खुश रहिए ,मुस्कराते रहिए ,सफलता आपकी खुशी मे ही छुपी है , 100 तक पहुचने के लिए धीरे धीरे ही सही लेकिन 1-2 -3 ........ 99 को पार  करना ही पड़ेगा , 
और सफलता के असली खिलाड़ी आप ही हैं , कोई बाहर वाला आपको सफल नहीं बनाता ,बस हम अपनी लाइफ मे छोटे छोटे चीजों का ध्यान रखना छोड़ देते हैं 
जैसे ,समय प्रबंधन ,आत्मानुशासन ,आदि आदि  ये सब हमे भी पता होता है बस हम कर नहीं पाते  आखिर क्यूँ ?
हम कब तक किसी का इंतजार करते रहेंगे की हमारी उंगली पकड़कर कोई हमको आगे बढ़ाने आएगा ,
और सबसे खास बात , हम पढ़ाई या कोई भी मेहनत  को घंटो मे  तोलना बंद कर दें , सबका अपना अपना तरीका होता है दोस्तों , बस अपने लक्ष्य को ध्यान मे रखिए और उस तक पहुचने के सभी सीढ़ियों को पूरा करते चलिये , अब हमको बस एक निश्चित समय अंतराल मे उन सभी सीढ़ियों को पार  करना है ,हँसते ,खेलते उन सभी सीढ़ियों को पार कीजिये और आप अपने मंजिल तक कैसे पहुच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा । 
सिरियस नहीं सिन्सियर रहिए ,
दोस्तों मै भी अभी इन्ही सीढ़ियों से गुजर रहा हूँ , इसलिए आज आपको कुछ खास लोगो से मिलवाता हूँ ,जिनसे मै  मिला ,निश्चित ही आपको भी अच्छा लगेगा 

नमस्ते दोस्तों 

आज दो खास बुधजीवियों को सुनने और मिलने का मौका मिला जिनमे असम मे कलेक्टर स्वप्निल टेम्बे  ,और एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) उत्तराखंड श्री अशोक कुमार 
जी शामिल हैं , और इनके बारे मे एक और रोचक बात यह है की दोनों ही मैकानिकल इंजीनियर हैं
सबसे पहले दोनों का छोटा सा परिचय
1 स्वप्निल टेम्बे

स्वप्निल टेम्बे IAS

इनहोने अपना अपना स्नातक IIT खड़गपुर से मैकानिकल इंजीनियरिंग मे B.Tech किया 2009 मे 
फिर दो वर्ष नौकरी की DELOITTE मे तत्पश्चात नौकरी छोडकर फिर से इंगनू से पढ़ाई शुरू की ,जिसके बाद 2013 मे पहला प्रयास मे ही UPSC 2013  मे उनका रैंक 300 के अंदर आया अतः IRS पोस्ट मिल गया जिसमे उन्होने जॉइनिंग कर ली ,फिर से 2014 के UPSC मे उनको सफलता मिली और इस बार रैंक 84 आया जिससे IAS की पोस्ट मिली अतः वर्तमान मे असम के सोनीपुर जिले मे कलेक्टर के पद मे पदस्थ हैं । 

UPSC 2014 RANK 84 
कुल अंक (लिखित)-1750 मे से 770 
इंटरव्यू - 275 मे से 187 
कुल मेरिट अंक 2025 मे 957  
उन्होने ALS से कोचिंग की थी  हिन्दी माध्यम से उनका वैकल्पिक विषय लोक प्रशासन था 
facebook id - https://www.facebook.com/swapnil.tembe
ब्लॉग पता - http://geniespeaks.blogspot.com/
ब्लॉगर प्रोफ़ाइल - https://www.blogger.com/profile/05582915751683249269

2 अशोक कुमार 

अशोक कुमार  IPS

इन्होने भी अपना स्नातक B.Tech मैकानिकल इंजीनियरिंग से IIT दिल्ली से की उसके बाद thermal engineering मे M tech भी IIT दिल्ली से ही पूरा किए , उनको 1986-87 मे best wrriter award भी IIT दिल्ली से प्राप्त हुआ उन्होने 1989 मे IPS जॉइन कर लिया UPSC के माध्यम से
वर्तमान मे वे ADG (एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस-Intelligence and Security Uttarakhand Dehradun ) मे पदस्थ हैं उनको 2001 मे UN मेडल भी दिया गया है , उन्हे भारतीय पुलिस सेवा मेडल भी भारतीय राष्ट्रपति द्वारा 2006 मे उनके लंबे अर्से तक अभूतपूर्व सेवा के लिए  दिया गया है , वे बहुत से किताबों के लेखक भी रहे हैं तथा वर्तमान मे भी लिख रहे हैं 
ब्लॉग पता -http://khakihuman.blogspot.com/
ब्लॉगर प्रोफ़ाइल - https://www.blogger.com/profile/03318722487634999551

इनसे मिलने के अनुभव को अगली पोस्ट मे साझा करूंगा ,विसिट करने के लिए आपका धन्यवाद ,अच्छा लगे तो जरूर कमेंट के माध्यम से अपने खुशियों को व्यक्त कर सकते हैं 
धन्यवाद 


अर्जुन सा फोकस ,कर्ण सा अभ्यास ,न छोड़ो आश - असम मे कलेक्टर और एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) उत्तराखंड Reviewed by Unknown on 9:47:00 PM Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by RITESH RAVINDRA © 2016 - 2017
Designed by RITESH RAVINDRA

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.